
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
अपने 6 वर्षीय कार्यकाल में मुझे अपने उच्चाधिकारियों एवं अधीनस्थ कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला ,जिसकी वजह से मैं अपने कर्तव्य का पालन पूरे उत्साह से करता रहा। मैं अपने कृषि विभाग के सभी सहकर्मियों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने टीम वेस के आधार पर अपने कर्तव्य का पालन किया, और मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर मेरा साथ दिया। चुकी स्थानांतरण तथा सेवानिवृत्ति सेवा नियमावली का अभिन्न अंग एवं सतत प्रक्रिया है ,जो सभी कार्मिकों पर लागू होता हैं इससे किसी को भी विचलित नहीं होना चाहिए। यह विचार स्थानांतरित जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार की है। वह कृषि भवन में आयोजित विदाई एवं सम्मान समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग में बहुत से कार्य चुनौतीपूर्ण होते हैं, जिसकी समीक्षा शासन और जिलाधिकारी स्तर से होता है, जिसकी पूरी तैयारी की जाती है, और सहकर्मी टीम बेस के आधार पर उसे मूर्त रूप देते हैं, इधर के दिनों में किसान सम्मान निधि पर खास तौर पर ध्यान देना पड़ता था। इस तरह से अपना 6 वर्ष का कार्यकाल सभी के सहयोग से सम्मानजनक तरीके से व्यतीत हो गया। जिसके लिए हम अपने उच्चाधिकारियों, अधीनस्थों, डीलरों एवं किसानों सभी के आभारी हैं। जिनका स्नेह और प्यार सदैव ही मिलता रहा है। मैं पड़ोस के जनपद गाजीपुर के लिए स्थानांतरित हुआ हूं ,जहां से मैं सभी के सम्पर्क में रहूंगा।
उपनिदेशक कृषि सत्येंद्र सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी अधिकारी और कर्मचारी का कार्य व व्यवहार ही उसकी पहचान है, और जो कार्य, व्यवहार अच्छा लगे उसे हमें निसंकोच अपनाना चाहिए।
नवागत जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि टीम बेस के आधार पर कार्यालय में किया गया कार्य सही मायने में वास्तविक कार्य होता है। उसी से हम सब की पहचान बनती है। जिसमें सभी का सहयोग होता है, यही नहीं हमारे व्यापारी बंधु व्यापारी नहीं, बल्कि कृषि विभाग के सदस्य हैं, और जिन की सहभागिता से हम अपने चुनौतीपूर्ण कार्यों को सतही ढंग से अंजाम देते हैं ।उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती जिला कृषि अधिकारी हमारे बैचमेट हैं ,और उनके जो अधूरे कार्य हैं, उसे मूर्त रूप दिया जाएगा।
कार्यक्रम का सारगर्भित संचालन फैसिलिटेटर डॉ एल एन सिंह ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सहकर्मियों ने स्थानांतरित जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार और उनकी धर्मपत्नी को अंग वस्त्र व बुके, गिफ्ट तथा फूल मालाओं से सुशोभित कर भव्य स्वागत किया।
सम्मान समारोह में उपनिदेशक कृषि सत्येंद्र सिंह चौहान ,भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार सिंह, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी मिथिलेश कुमार के साथ ही पूर्ववर्ती जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार की धर्मपत्नी बबीता कुमारी तथा उनकी सुपुत्री आरोही भी उपस्थित थी। सम्मान समारोह को अपर जिला कृषि अधिकारी सौरभ सिंह, वरिष्ठ सहायक आशुतोष शुक्ला, अमित कुमार राय, अशोक प्रजापति, मंगल सिंह राठौर, नयन प्रकाश सिंह, सुनील वर्मा ,वंदना सिंह, सीमा देवी ,नसीर अहमद ,अंकुर ,अनिल राय, अनूप कुमार मौर्य, विजय शंकर गुप्त, द्वारपाल, फतेह बहादुर गुप्त, उधम सिंह ने संबोधित किया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम