संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। सांसद ई०प्रवीण निषाद और विधायक अंकुरराज तिवारी के भगीरथ प्रयास के फलस्वरुप जिला मुख्यालय खलीलाबाद के मुखलिसपुर रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
ज्ञात हो कि गोरखपुर-लखनऊ रेल खण्ड पर खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित क्रासिंग पर फ्लाई ओवर का निर्माण होने के बाद क्रासिंग फाटक को रेलवे द्वारा स्थाई रूप से बंद कर दिया गया था। तब से नागरिक व जनप्रतिनिधि गण समय-समय पर मांग व प्रयास करते रहे।
अब उनकी मांग पर ₹ पांच करोड़ रुपये की लागत से अंडरपास निर्माण कराया जाएगा।
ध्यातव्य है कि संत कबीर नगर के सांसद ई० प्रवीण निषाद और खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी ने विगत दिनों इसके लिए लखनऊ से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगाई थी और रेलमंत्री से मिलकर जनता की समस्याओं से अवगत कराया था। जिस पर रेलवे की टीम ने मौका मुआयना किया था। उनके निर्देश पर टीम ने जांच की थी। अब अंडरपास के निर्माण का आदेश आ गया है जिसमें रेलवे के एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर एस.के. जोशी ने इस संबंध में महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे ए.के. मिश्रा को पत्र भेजा दिया है।
इस बाबत भाजपा के नगर उपाध्यक्ष युवा नेता ई० सुधांशु सिंह ने कहा कि सांसद और विधायक के लगातार प्रयास से अंडरपास के स्वीकृति का मार्ग प्रशस्त हो सका है। जल्दी ही अंडरपास का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। जिससे आम जनता के साथ व्यापारियों के रोजी-रोटी व आवागमन की समस्या से निजात मिलेगी।
सांसद-विधायक के भगीरथ प्रयास से अंडरपास के निर्माण मार्ग प्रशस्त- सुधांशु सिंह

More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम