बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) सितम्बर पोषण माह के अन्तर्गत आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा जनपद के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मुरौवा मुन्सारी , कैसरगंज, रमपुरवा और गन्डारा द्वारा विभिन्न स्थलों पर आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुष चिकित्सा परिवार कल्याण जन जागरुकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें ऋतु जन्य व्याधियों से बचाव तथा स्वस्थ वृत्त के पालन हेतु चिकित्सकों द्वारा परामर्श प्रदान किया गया तथा आगत रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें रोगानुसार औषधियाँ वितरित की गयीं। आंगनवाड़ी केन्द्र कोलैला में मुरौवा मुन्सारी के चिकित्साधिकारी डॉ0 सन्तोष कुमार वर्मा ने अपने सहयोगी स्टाफ के साथ 68 रोगियों का उपचार किया तथा औषधियाँ प्रदान कीं । कैसरगंज के डॉ0 अजय कुमार सिंह ने प्रा0 वि0 मोहम्मदपुर सरैया में स्वच्छता और स्वास्थ्य विषयक संगोष्ठी आयोजित कर 31 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा च्यवनप्राश तथा अन्य औषधियों का वितरण किया । रमपुरवा की डॉ0 ज्योति मौर्या ने अपने सहयोगी कर्मचारियो के साथ 56 रोगियों की चिकित्सा की। गन्डारा के डॉ0 अरविंद कुमार गोस्वामी ने फार्मेसिस्ट गिरीश कुमार द्विवेदी के साथ 126 रोगियों का उपचार किया तथा 75 इम्मूनो बूस्टिंग औषधि आयु रक्षा किट का वितरण किया ।
पोषण माह के अन्तर्गत चिकित्सा शिविर आयोजित
RELATED ARTICLES

