Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को वादा याद दिलाने हेतु शिक्षामित्रों ने सौंपा ज्ञापन

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को वादा याद दिलाने हेतु शिक्षामित्रों ने सौंपा ज्ञापन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के शिक्षामित्रों से किए गए वादे को याद दिलाने हेतु इकट्ठा होकर जिलाधिकारी के माध्यम 5 सूत्री ज्ञापन सौंपा गौरतलब है 12 सितंबर 2015 को माननीय उच्च न्यायालय में शिक्षामित्रों के समायोजन को निरस्त कर दिया था तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद थे और 18 सितंबर को इलाहाबाद में शिक्षा मित्र संगठन द्वारा धरना दे रहे शिक्षामित्रों से योगी आदित्यनाथ वादा किया था कि हम आप सभी शिक्षामित्रों के समस्या का समाधान सदन के माध्यम से प्रधानमंत्री से कहकर अध्यादेश लाकर आप लोगों का समाधान करवाएंगे 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद भी कई बार शिक्षामित्रों के समायोजन को बहाल करने एवं सभी समस्याओं का समाधान करने को अनेकों बार आश्वासन देकर वह वादा कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ यह बात लोगों को संबोधित करते हुए जिले के प्रवक्ता डॉ खाने कहीं आगे सरकार से सवाल करते हुए कहा कि शिक्षित अवसाद के चलते असमय मौत को गले लगा चुका है अथवा आत्महत्या कर चुके हैं इन लोगों से बात करते हुए लोकेश कुमार मौर्या ने कहा कि बीजेपी के 2017 के चुनावी घोषणा पत्र अर्थात संकल्प पत्र में शिक्षामित्रों के समाधान के बाद की गई थी जिससे शिक्षा मित्रों ने आपके पार्टी को सपोर्ट करते हुए आप की सरकार बनाई लेकिन आज तक शिक्षा मित्रों का कुछ भला नहीं हुआ दिनेश यादव ने कहा कि 19 सितंबर 2015 को प्रधानमंत्री ने वाराणसी के सभा में भरोसा दिया था कि हम यूपी सरकार से बात करके समाधान निकालेंगे आत्महत्या कोई रास्ता नहीं है तब तो समाजवादी की सरकार थी लेकिन 2017 से बीजेपी की सरकार है और शिक्षामित्र आज तक परेशान हैं सरकार से सवाल करते हुए सर को दिन ने पूछा कि आखिर युवा भारत सरकार से मित्रों के प्रकरण पर चुप्पी क्यों साधे है क्या राज है बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक ने कहा कि अपने मन की बात तो हर कोई करता है दूसरे के मन की पीड़ा भी शिक्षामित्रों की पूरी लाइफ बर्बाद हो चुकी है मित्रों ने अपना बहुमूल्य समय आप को दे दिए हैं फिर क्या फायदा बिजली कड़कने का जब आज तक हुई ही नहीं ना तो प्रधानमंत्री ना तो मुख्यमंत्री अपने बातों पर खरे उतर रहे हैं।

RKP News गोविन्द मौर्य
RKP News गोविन्द मौर्यhttp://www.rkpnewsup.com
I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments