July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अवैध कब्जे को लेकर प्रधान सहित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के विकस खण्ड सांथा क्षेत्र के अतरी नानकार गांव में ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का आरोप था कि अतरी नानकार ग्राम पंचायत में चयनित अमृत सरोवर (पोखरे) के अगल-बगल भीटे पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिससे काम नहीं हो पा रहा है। जिसकी शिकायत तहसील प्रशासन से की गई तो हल्का लेखपाल द्वारा उक्त जमीन को एक व्यक्ति के नाम दर्ज कर दिया गया‌। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान नरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में सोमवार को मेहदावल तहसील प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया।
ग्राम प्रधान श्री पाण्डेय का आरोप है कि उनके गांव में जिस पोखरे का अमृत सरोवर में चयन हुआ है उसके बगल भीटे की जमीन को गांव के ही अंगद नामक व्यक्ति ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत तहसील स्तर पर की गई तो हल्का लेखपाल और कानूनगो द्वारा उल्टे उसी व्यक्ति के पक्ष में कब्जा दिखाकर रिपोर्ट लगा दिया है, जिससे पोखरे का सुन्दरीकरण कार्य रुक गया है।