July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मिहीपुरवा-बिछिया मार्ग पर वन विभाग ने लगाया चेकिंग

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा )। वाहन निर्धारित गति से चलाएं मार्गों पर वन जीव मिल सकते हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी ताराशंकर यादव व कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप वधावन के कुशल निर्देशन में मोतीपुर रेन्ज से लेके कतर्नियाघाट रेंज के सभी रेन्जो में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में मंगलवार को निशान गाढ़ा रेंज के द्वारा निशान गाढ़ा बैरियर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी ताराशंकर यादव के कुशल नेतृत्व में मय हमराही के द्वारा चेकिंग लगाया गया।
जिसमें हर आने-जाने वाले वाहन को रोककर वाहन चालकों को क्षेत्रीय वन अधिकारी तारा शंकर यादव द्वारा बताया गया कि वाहन निर्धारित गति से चलाएं क्योंकि मार्गों पर वन जीव मिल सकते हैं कभी भी कोई घटना दुर्घटना हो सकती है ।दुपहिया वाहन के चालकों से अपील किया कि आप लोग बगैर हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाएं।

उप क्षेत्रीय वन अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी के आदेशानुसार जंगल मार्ग से हर आने-जाने वाले वाहन का नंबर नोट किया जाता है कहां से आया है कहां तक जाएगा , वाहनों की विद्वत तलाशी ली जाती है यह सारी जानकारी रजिस्टर में नोट की जाती है । मिहीपुरवा बिछिया मार्ग काफी लंबा होने के कारण कोई वाहन अगर मार्ग में कोई घटना दुर्घटना करके आया हो तो इससे वाहन का पता चल जाएगा कि कौन सा वाहन किस समय कहां गया है।

वन दरोगा इसरार हुसैन ने कहा कि इस चेकिंग अभियान से अपराधी कोई अपराध ना कर सकें और तस्कर जीव जन्तु लकड़ी की तस्करी भी ना कर सके चेकिंग अभियान में वनरक्षक आशीष पाल व सोहनलाल संबंधित वाचर मौजूद रहे।