July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने किया चौक में निर्माणाधीन कार्यों स्थलीय निरीक्षण

दिसंबर माह तक परियोजना को पूर्ण कराने का सख्त निर्देश

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं होगा

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने रामग्राम परियोजना के अंतर्गत चौक में निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना के प्रगति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने अतिथि गृह ,ध्यान साधना केंद्र ,स्वागत द्वार व तालाब के घाट निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। परियोजना के आगणन और नक्शे आदि का अवलोकन किया तथा संबंधित कार्यदायी संस्था के जेई द्वारा बताया गया कि अतिथि गृह के प्लिंथ का कार्य तथा घाट के नीव का कार्य पूरा हो चुका है। ध्यान साधना केंद्र के नींव का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने परियोजना को दिसंबर माह तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। तथा कहा कि निर्माणकार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस परियोजना के पूर्ण होने से जनपद में देश-विदेश से पर्यटकों के लिए गुणवत्तापूर्ण व विभिन्न सुविधाओं से युक्त केंद्र उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। इसलिए सभी कार्य मानक के अनुसार हों इसको सुनिश्चित करें।
उक्त परियोजना की लागत 7.49 करोड़ रुपये है, जिसमें अतिथि गृह, ध्यान केंद्र, स्वागत द्वार, तालाब का घाट आदि कार्यों को किया जाना है।
मौके पर यूपीपीसीएल के जे.ई. सुनील कुमार मौर्य व अन्य लोग उपस्थित रहे।