December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्रेष्टा योजना के अंतर्गत विकास कुमार का चयन

देवरिया(रष्ट्र की परम्परा)
भारत सरकार की लोक कल्याणकारी योजना श्रेष्ठा योजना के तहत अनुसूचित जाति के छात्रों हेतु, आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर आवासीय स्कूलों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का परिणाम विगत दिनो घोषित हुआ।इस परीक्षा में कंपोज़िट विद्यालय पगरा,देवरिया सदर के कक्षा आठ के होनहार छात्र आकाश कुमार का चयन हुआ है।विकास कुमार के चयन पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल व्याप्त है।विद्यालय के विज्ञान विषय की शिक्षिका सुषमा राय के मार्गदर्शन में आकाश का आवेदन श्रेष्ठा योजना के अंतर्गत भरा गया था।विकास ने 1160 वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है। इसके अंतर्गत पूरे भारत के 177 चुनिंदा स्कूलों में 2500 सीटें उपलब्ध हैं।इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सीबीएसई से संबद्ध कुछ चयनित आवासीय स्कूलों में मुफ्त शिक्षा एवं हाॅस्टल सुविधा दी जाती है।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 में कंपोजिट विद्यालय पगरा से दो छात्रों का चयन इस वर्ष भी हुआ है, इस परीक्षा मे विकास मामूली अंको से चयन से वंचित रह गया था।उसी समय से विद्यालय की शिक्षिका सुषमा राय की देखरेख मे विकास प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।विकास के चयन होने गाइड टीचर सुषमा राय ने अभिभावक सुग्रीव प्रसाद को बधाई दी।