Thursday, October 16, 2025
Homeआजमगढ़दिव्यांग की भूमि पर दबंगो का अवैध कब्जा का

दिव्यांग की भूमि पर दबंगो का अवैध कब्जा का

पीड़ितों ने लगाई अधिकारियों से न्याय की गुहार

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l दिव्यांग की भूमि को जबरन कब्जा किए जाने के मामले को लेकर पीड़ित ने मंगलवार को मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
सौंपे गए शिकायती पत्र में पीड़ित गंभीरपुर थानांतर्गत सिरवां गांव निवासी बलधारी पुत्र लुल्लुर का आरोप है कि गांव में ही आराजी संख्या 362 रकबा 107 हे0 उसकी भूमि है। इसी जमीन के बगल में चकरोड है। पीड़ित का आरोप है कि, गांव के ही एक भू-माफिया ने हमारे दिव्यांगता का लाभ उठाते हुए हमारी जमीन पर ईंट आदि गिरवाकर बाउण्ड्री कराकर जबरन कब्जा करना चाह रहे है। आपत्ति करने पर हौसलाबुलंद दबंगों ने पीड़ित समेत मेरे भाई चन्द्रधारी, सीता पत्नी बलधारी, राजवती पत्नी चन्द्रधारी को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने भादवि की धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया लेकिन आज भी दबंग खुलेआम गांव में घूम रहे है और लगातार देख लेने की धमकी दे रहे है। जिससे पीड़ित और उसका परिवार भयभीत है और मंगलवार को पहुंचकर उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments