उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। बारिश में करंट लगने की घटनाओं को देखते हुए एसडीओ विद्युत उतरौला ग्रामीण रमेश मौर्य ने लोगों से अपील की है कि बरसात के दौरान बिजली के पोल,ट्रांसफार्मर व इसकी सुरक्षा के लिए लगे ग्रिल झूलते तारों और बिजली के बाक्सों से उचित दूरी बनाकर रहें। इनके आसपास जलभराव होने पर वहां जाने से बचें तथा बेजुबान जानवरों को भी इनसे दूर रखने का प्रयास करें।उन्होंने कहा कि बरसात में इन पर विद्युत करंट उतरने का खतरा बना रहता है जिससे अनजाने में जन – धन की हानि हो जाती है।बरसात के दिनों में लोग बिजली के तारों एंव खम्भों को छूते हुए पेड़ों से भी दूरी बनाकर रहें इस पर भी करंट उतरने की आशंका बनी रहती है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम