
बारांबकी(राष्ट्र की परम्परा)
मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से थाना बड्डूपुर पुलिस टीम द्वारा जीतेश वर्मा पुत्र रामचन्दर वर्मा निवासी वाजिदपुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, अजय कुमार पुत्र अवधेश कुमार वर्मा निवासी रायपुर मजरे भगौली थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी, विकास वर्मा पुत्र लालजी वर्मा निवासी रायपुर मजरे भगौली थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को, भगौली मस्जिद रायपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया एवं एक बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर विधिक कार्यवाही की गई। अभियुक्तगण के पास से चोरी के 06 अदद टेबलेट, 01 अदद मोबाइल व 06 अदद प्रिन्टर कार्टेज सहित 01 अदद तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0 178/2023 धारा 411/413/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जो लखनऊ मेट्रो ट्रेन व बस स्टाप से यात्रियों के पर्स चोरी कर लेते हैं एवं बरामद मोबाइल, टेबलेट व कार्टेज चोरी की गई पर्स/थैलों से ही मिलना बताया गया। इन टेबलेट व मोबइल को अपर्चित व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर सस्ते दामों में बेच देते हैं। अभियुक्तगण द्वारा बरामद टेबलेट, मोबाइल व कार्टेजों को दूर-दराज से आए हुए कांवड़ यात्रियों को बेचने की योजना बना रहे थे। इसके पूर्व भी चोरी के टेबलेट व मोबाइलों को राह चलते लोगों को बेच देने की बात इनके द्वारा स्वीकार की गई है।
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को