
मऊ (राष्ट्र की परम्परा )
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पैतृक गांव छोटका राजपुर बक्सर में उनके पिता की पुण्यतिथि पर शारदा नारायन हास्पिटल द्वारा वृहद, निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें हृदय रोग, क्रिटिकल केयर, अस्थि रोग, स्त्री एवं प्रसुति रोग सहित अन्य विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 860 लोगों की जांचकर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया। पूर्वांचल में चिकित्सा के क्षेत्र में किये गये सार्थक कार्यों के निमित्त परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने चिकित्सक द्वय डॉ संजय सिंह व डॉ सुजीत सिंह को सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह ने डॉ संजय सिंह को उनके कार्यों के लिए बधाई दिया।
डॉ संजय सिंह ने बताया कि परिवहन मंत्री के हाथों सम्मानित होना गौरव का क्षण हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछड़े पूर्वांचल के लोगों के लिए अत्याधुनिक कैथ लैब, इंदिरा आईवीएफ जैसी सुविधा के साथ गरीबों की जीवन रक्षा के लिए हास्पिटल द्वारा निरंतर कार्य किया जाता रहेगा। बलिया के ग्राम्यांचल में स्थित जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट के माध्यम से ग्रामीण गरीबों का उपचार किया जा रहा है।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट