Friday, October 31, 2025
Homeबिहार प्रदेशअनुबंध कर्मियों से विद्यालय जांच को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने दायर...

अनुबंध कर्मियों से विद्यालय जांच को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने दायर की याचिका

पटना(राष्ट्र की परम्परा)
विभाग के तुगलकी फरमान के विरुद्ध परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने जबरदस्त आंदोलन का शंखनाद कर दिया है। अनुबंध कर्मियों एवं नियोजित कर्मियों से विद्यालय निरीक्षण का विरोध करते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने उच्च न्यायालय पटना में याचिका दायर कर दी है। जुलाई में ही इस याचिका पर सुनवाई संभावित है।
दूसरी ओर राज्य के नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त, राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने को लेकर महासंघ कटिबद्ध है। इसके तहत 11 जुलाई 2023 को विधानसभा घेराव एवं सभी विधायकों तथा विधान परिषद सदस्यों के आवास का घेराव शिक्षक करेंगे। उक्त बातें परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री शिशिर कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा।
नेता द्वय ने बताया कि विभाग द्वारा कराए जा रहे जांच में अनुबंध ,मानदेय एवं संविदा पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को लगाया जा रहा है। जिससे शिक्षकों की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। इसके अलावा शिक्षा विभाग की साख पर भी बट्टा लग रहा है। इसकी गंभीरता को देखते हुए, परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ द्वारा उच्च न्यायालय पटना में मुकदमा दायर किया गया है, जिसका टोकन नंबर सीडब्ल्यूजेसी 13695/2023 है। माह जुलाई में ही इसकी सुनवाई होगी।
दूसरी ओर नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ द्वारा पालीगंज के विधायक सह संरक्षक बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा संदीप सौरव को 11 जुलाई को होने वाले विधानसभा घेराव हेतु समर्थन पत्र सौंपा गया और विधानसभा घेराव की सफलता के संकल्प को दोहराया गया। नेता द्वय ने बताया कि लाखों की संख्या में शिक्षक 11 जुलाई को सड़कों पर उतरेंगे और विधानसभा के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर अपनी मांगों को बुलंद करेंगे। इसके अलावा राज्य के शिक्षकों के द्वारा सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के आवास का घेराव भी किया जाएगा।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने बताया कि राज्य के शिक्षक काफी आक्रोशित हैं। उनका आक्रोश 11 जुलाई को सड़कों पर देखने को मिलेगा।
राज्य के नियोजित शिक्षक 11 जुलाई को अपने बहुचर्चित मांग बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा की प्राप्ति को लेकर पटना की सड़कों को पाट देंगे। शिक्षक अपने मांगो को लेकर आर पार के मूड मे है और यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक सफलता प्राप्त नहीं हो जाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments