
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 500 लोगों ने कराई जांच, दवा व चश्मा वितरित
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय स्थित प्रभा हास्पिटल, विधियानी में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सैंकड़ों लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं इलाज का लाभ उठाया।
शिविर का फीता काट कर उद्घाटन करते हुए प्रभा सेवा समिति के संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी और प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जब भी मौका मिलता है, इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करता हूं।
इसी कड़ी में आज मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है।
शिविर में वरिष्ठ सर्जन डॉ. रजनीश चतुर्वेदी, एमडी मेडिसिन डॉ ए.एन. मिश्रा, डॉ. एल.एन. सेठ एवं होमियोपैथ के डॉ.हरि शरण, डॉ सुनील कुमार, डॉ यू के अग्रहरी शामिल थे। शिविर में लगभग 500 मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड, यूरीन टेस्ट एवं अन्य बीमारियों की जांच पड़ताल कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ उठाया। शिविर में नि:शुल्क दवाइयां एव चश्मे वितरित किए गए। सर्वप्रथम डॉ एल एन सेठ ने शिविर में आए लोगों को बीमारी एवं आपातकालीन स्थिति से बचाव के टिप्स बताया। उन्होंने मरीजों को संयम के साथ ऐहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू नुस्खे के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। उपस्थित लाभार्थियों ने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए आयोजकों व डॉक्टरों को धन्यवाद दे रहे थे।
युवा भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी के निर्देशन में आयोजित शिविर को सफल बनाने मे प्रमुख रूप से समिति के मुख्य समन्वयक विजय राय, रवि प्रताप सिंह, डॉ प्रमोद कुमार त्रिपाठी, डॉ रमेश कुमार, डॉ केएम त्रिपाठी, राजेश कुमार पांडेय, ईडी गिरीश चंद्र मिश्रा, सीएम रितेश त्रिपाठी, वीके मिश्र, एनके सिंह, डीसी पांडेय, पीएन शुक्ला, दीपक सिंह, विंध्यवासिनी शुक्ला, उमेश सिंह, आलोक कुमार सहित आदि ने अपना योगदान दिया।


More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम