
“समर शेष है जनगंगा को खुल कर लहराने दो”
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष जयदीप त्रिपाठी ने कहा, राहुल गांधी इस अहंकारी सत्ता के सामने सत्य और जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
अहंकारी सत्ता चाहती है कि जनता के हितों के सवाल न उठें, अहंकारी सत्ता चाहती है कि देश के लोगों की जिंदगियों को बेहतर बनाने वालो के सवाल न उठें, भाजपा सरकार चाहती है कि उनसे महंगाई पर सवाल न पूछे जाएं, युवाओं के रोजगार पर कोई बात न हो, किसानों की भलाई की आवाज न उठे, महिलाओं के हक की बात न हो, श्रमिकों के सम्मान के सवाल को न उठाया जाए।
भाजपा सच को दबाने के लिए हर हथकंडे आजमा रही है, जनता के हितों से जुड़े सवालों से भटकाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद, छल, कपट: सब अपना रही है।
लेकिन, सत्य, सत्याग्रह, जनता की ताकत के सामने न तो सत्ता का अहंकार ज्यादा दिन टिकेगा और न ही सच्चाई पर झूठ का परदा। राहुल गांधी ने इस अहंकारी सत्ता के सामने जनता के हितों से जुड़े सवालों की ज्योति जलाकर रखी है।
इसके लिए वे हर कीमत चुकाने को तैयार हैं और तमाम हमलों व भाजपा सरकार के हथकंडों के बावजूद एक सच्चे देशप्रेमी की तरह जनता से जुड़े सवालों को उठाने से पीछे नहीं हटे हैं। जनता का दर्द बांटने के लिए कर्तव्य पथ पर डटे हुए हैं।
सत्य की जीत होगी। जनता की आवाज जीतेगी।
More Stories
भाजपा शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है : अखिलेश यादव
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज