संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने बताया है कि किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज निर्धारित मूल्य पर सुगमता से उपलब्ध कराने के दृष्टिगत शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा गठित संयुक्त टीम के द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में छापा की कार्रवाई करते हुए बीज की 17 दुकानें चेक करते हुए 13 नमूना गृहित किए गए चार बिक्री केंद्रों को नोटिस जारी की गई ।
मेहदावल क्षेत्र में जिला कृषि अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी मेहदावल की टीम के द्वारा 9 दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमें से चार विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। किसान बीज भंडार एंड किसान पेस्टिसाइड मेहदावल , मौर्य बीज भंडार , राय बीज भंडार के द्वारा बीज रेट एवम स्टॉक बोर्ड नहीं भरे जाने, किसानों को रसीद नहीं दिए जाने के कारण नोटिस निर्गत करके स्पष्टीकरण मांगा गया है । स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की दशा में संबंधित के विरुद्ध बीज नियंत्रण आदेश 1983 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी ।
इसी प्रकार तहसील खलीलाबाद में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी की टीम ने 8 बिक्री केंद्रों का निरीक्षण करते हुए 4 बीज नमूने ग्रहण किए गए । जिलाधिकारी ने सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया कि भविष्य में भी छापे की कार्रवाई जारी रहेगी, किसानों को निर्धारित मूल्य पर गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध कराना शासन की शीर्ष प्राथमिकता है, जिस बीज विक्रेता के द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया जाएगा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम