Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में रचाई शादी

कोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में रचाई शादी

जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा)l प्यार आखिर अंधा ही होता है,न कुछ देखता न कुछ सुनता है। बस अपनी जिद पर केवल ठहरा रहता है ।ऐसा ही कुछ मामला यूपी के जौनपुर जिले से हैं, जहां एक प्रेमी जोड़े ने घर से बगावत कर मंदिर में शादी रचा ली।
प्रेमी प्रेमिका किसी का परवाह न करते हुए 3 वर्षों से लीव रिलेशन में रहने के बाद आखिर सब्र टूटते मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से रचा ली शादी।
बताया जाता है कि जनपद जौनपुर जिले के का मामला है जहां मौसमी गौतम पुत्री चंद्र शेखर गौतम उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी बरामा थाना मीरगंज तहसील मछली शहर की रहने वाली है, और प्रेमी सौरभ गौतम पुत्र हौसला प्रसाद उम्र लगभग 22 वर्ष पता अकरा ग्राम भिउरा थाना रामपुर तहसील मड़ियाहूं का रहने वाला है, जहां 3 वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग लड़की ने बताया कि शादी करने के लिए डेढ़ साल पहले घरवालों को बताया था लेकिन घर वाले तैयार नहीं हुए, वही अपने प्यार के आगे परिजनों की एक भी ना चली दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज शादी किया फिर उसके बाद मंदिर में रचाई शादी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments