
आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को नगर पालिका परिषद गौरा बरहज निकाले गए आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।बताते चलें कि पूर्व से कार्यरत 124 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने बांसगांव सांसद कमलेश पासवान व क्षेत्रीय विधायक दीपक मिश्र शाका को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा और माँग कीया कि पुनः नगर पालिका में आउट सोर्सिंग कर्मचारी के रूप में सेवा करने का अवसर प्रदान किया जाय।कर्मचारियों ने देवरिया जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी देवरिया को ज्ञापन सौंपते हुए, वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष पर लाखो रुपए लेकर नए लोगों को आउटसोर्सिंग के जरिए नौकरी देने की बात कही। कर्मचारियों का कहना है कि विगत 5 वर्षों से नगर पालिका परिषद में आउटसोर्सिंग के जरिए सेवा करते आ रहे थे, लेकिन 1 जुलाई को कार्य करने से मना कर दिया गया। विवश होकर हम लोग सांसद बांसगांव कमलेश पासवान क्षेत्रीय विधायक दीपक मिश्रा को एवं जिलाधिकारी देवरिया को ज्ञापन देते हुए मांग किया है, कि हम लोगो को पुनः सेवा करने का अवसर दिया जाए। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के वर्तमान अध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सबसे पहले तो इसमें लगभग 45 से 50 के बीच बाहरी लोग थे और जो लोग नगर के थे कहीं ना कहीं यह लोग आरोपों से घिरे हुए थे, इसलिए इन लोगों को हटाया गया है।
More Stories
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 106 का चालान, 4 सीज
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
“नाथपंथ और योग” पुस्तक के आवरण का कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया विमोचन