March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सरयू नदी में कूदे युवक का नही चला पता, खोज जारी

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के दक्षिणी छोर पर स्थित बिड़हर घाट पर सरयू नदी के पुल से कूदे युवक की खोज के लिए बुधवार को एसडीआरएफ टीम ने नदी में तलाश अभियान चलाया।
युवक के पिता ने धनघटा थाना क्षेत्र के बिड़हर घाट पुलिस चौकी को सूचना देकर कार्रवाही की मांग की थी। पुलिस व गोताखोरों के तलाशने पर नहीं मिला। पुलिस ने बुधवार को एसडीआरएफ की टीम बुलाकर खोज की गई परंतु दिन भर की खोज में उसका पता नहीं चल पाया
मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद अम्बेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र के बनियानी गांव निवासी हीरालाल यादव (28) पुत्र बाबूराम यादव रविवार की रात परिवार के लोगों से नाराज होकर बिड़हर घाट पुल पर पहुंचा। जहां अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर नदी में कूद गया।
इसकी जानकारी होने पर युवक के पिता बाबूराम ने बिड़हर घाट पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव को दिया। जिसपर प्रभारी ने पुलिस व गोताखोरों की टीम ने से तलाश करायी। जब युवक का पता नहीं लगा तो बुधवार को एसडीआरएफ की टीम बुलवाकर फिर नदी में युवक खोज शुरू हुईl लेकिन बुधवार की शाम ने तक युवक का पता नहीं चलाl