
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य की Area Officer App के माध्यम निरीक्षण किये जाने हेतु विकास खण्ड रामपुर कारखाना के ग्राम पंचायत सिधुआ एवं धनौतीकला में बनाये जा रहे अमृत सरोवर पर चल रहे कार्य का मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत सिधुआ से बनाये जा रहे अमृत सरोवर पर कुल 23 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये वर्ष 2022-23 में चयनित अमृत सरोवर पर अब तक प्राक्कलन में लिये गये कार्य पूर्ण नही कराये जाने पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, सचिव, ग्राम प्रधान से स्पष्टीकरण प्राप्त किए जाने के निर्देश दिये गये एवं निर्देश दिये गये कि प्राक्कलन में लिए गये समस्त कार्य एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत धनौती कला मे बनाये जा रहे अमृत सरोवर पर 11 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये पथवे निर्माण में कराये जा रहे इण्टरलाकिंग कार्य मानक के अनुसार नहीं कराये जाने पर तकनीकी सहायक एवं ग्राम पंचायत सचिव को कठोर चेतावनी देते हुए निर्देश दिये गये कि पथवे निर्माण कार्य मानक के अनुसार कराना सुनिश्चित करें वर्ष 2022-23 में चयनित अमृत सरोवर पर अब तक प्राक्कलन में लिये गये कार्य पूर्ण नहीं कराये जाने पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, सचिव, ग्राम प्रधान से स्पष्टीकरण प्राप्त किए जाने के निर्देश दिये गये एवं निर्देश दिये गये कि प्राक्कलन में लिए गये समस्त कार्य एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की