
शाहजहाँपुर(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने अपने जनपद शाहजहाँपुर प्रवास पर पहुंचने के उपरांत अपने प्रसाद भवन स्थित आवास पर, विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी। जितिन प्रसाद ने लोगों की त्वरित समस्यायों का समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, जनता की समस्याएं प्राथमिक स्तर पर ही हल हो जानी चाहिए, उन्हें निराकरण हेतु दौड़ना न पड़े। यही सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि कार्यकर्ता गाँव-गाँव घर-घर पहुंच कर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनहित कारी नीतियों का जम कर प्रचार-प्रसार करें एवं सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को अवश्य दिलाएं, इसमें किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही हो वो उनके संज्ञान में लाएं, ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे जाए।
इस दौरान जितिन प्रसाद के साथ पूर्व विधायक वीरेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना, भाजपा नेता कौशल मिश्र, मंत्री के मीडिया प्रभारी विनीत मिश्र, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, राजीव सिंह, प्रशान्त कठेरिया, मनिल बाजपेयी, विजय प्रताप सिंह, लल्ला बाबू, श्यामबाबू सिंह,आयूष सिंह विभू आदि उपस्थित थे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम