कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पड़रौना दीपक कुमार यादव ने सर्व साधारण को अवगत कराया है कि अधिशासी निदेशक, राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, अलीगंज लखनऊ के आदेशो के क्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना (संस्थान कोड – 154) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हाटा ( संस्थान कोड – 441 ), राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कसया पुरुष (संस्थान कोड – 442 ), राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेवरही ( संस्थान कोड-155), राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नौरंगिया (संस्थान कोड 241 ), राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कसया महिला ( संस्थान कोड-153) है।
उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि जनपद में संचालित समस्त निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु आनलाईन पंजीकरण प्रारम्भ हो गया है। जनपद कुशीनगर के इच्छुक युवक एवं युवतिया वेबपोर्टल http://www.scvtup.in के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण हेतु अन्तिम तिथि 03.07.2023 तक थी जिसे अब ऑनलाइन पंजीकरण हेतु अंतिम तिथि – 10.07.2023 रात्रि 12:00 बजे तक बढ़ाई गयी है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी शीघ्र अतिशीघ्र अपना पंजीकरण कराये। प्रवेश पंजीकरण हेतु सामान्य/पिछड़ा वर्ग के लिए रू० 250 व अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये रू0 150 निर्धारित है। सामान्य जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय प्रधानाचार्य नोडल राजकीय, आई०टी०आई० पडरौना से सम्पर्क किया जा सकता है तथा तकनीकी जानकारी हेतु मोबाईल नं० 7897992063, 9450881505 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
More Stories
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम
डीडीयू ने रचा शोध कीर्तिमान
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से भेंट