Friday, November 14, 2025
Homeआजमगढ़गरीब छात्रों के घर आई खुशहालीगरीबों का देवता गुड्डू जमाली

गरीब छात्रों के घर आई खुशहालीगरीबों का देवता गुड्डू जमाली

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
एपीएस रेजिडेंशियल एकेडमी के संस्थापक और बसपा के पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि एपीएस रेजिडेंशियल एकेडमी की स्थापना समाज सेवा के लिए की गई है, जिसमें 50 छात्रों को निःशुल्क खाने, रहने और पढ़ाई की उत्तम सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए हमने देश के कई शहरों से जैसे की कोटा, कर्नाटका आदि से नीट कोचिंग के विशेषज्ञ शिक्षकों को बुलाया गया है, ताकि छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त कराई जा सके। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के कैंपस में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कराई जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है और 9 जुलाई को मेरिट सूची के आधार पर छात्रों की काउंसलिंग कराई जाएगी तथा 10 जुलाई से क्लास प्रारंभ हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि एक राजनेता से पहले मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूँ। मेरा यह प्रयास उन बच्चों के लिए है जिनके मां-बाप आर्थिक रूप से कमजोर हैं, और अपने प्रतिभाशाली बच्चों को आगे की शिक्षा दिलाने में असमर्थ रहते हैं, उन बच्चों को मैं अपने बच्चों की तरह नीट और जेई जैसी तैयारियां कराऊंगा और उनको आगे बढ़ाउंगा। इसके लिए मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ तैयार हूं। इसी क्रम में एपीएस रेजिडेंशियल एकेडमी में 50 छात्रों को नीट कोचिंग के लिए मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उनके रहने से लेकर भोजन, शिक्षण सामग्री पूरी तरह से मुफ्त रहेगी। आगे चलकर यह संख्या बढ़ाई जायेगी।
उन्होंने कहा कि एपीएस रेजिडेंशियल एकेडमी में प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोई पैरवी स्वीकार नहीं होगी, चाहे वह मेरा कोई रिश्तेदार ही क्यों न हो। पूरी पारदर्शिता के साथ प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी जो छात्र पास होंगे उन्ही छात्रों का प्रवेश लिया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments