
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान के तहत सलेमपुर के पुरैना एवम मुसैला बुजुर्ग हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर पर स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के साथ वर्चुअल जुड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सांसद रविन्दर कुशवाहा एवम राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने लोगो के साथ सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने शनिवार को शहडोल जिले में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन लांच किया।इस दौरान वर्चुअल के माध्यम से केंद्र सरकार के काम गिनाते हुए कांग्रेस और विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमले करते हुए कहा कि झूठी गांरटी के नाम पर इनको भांप लीजिए. जब वो मुफ्त बिजली की गांरटी देते हैं तो समझिए कि बिजली महंगी मिलेगी। कांग्रेस 70 सालों में गरीबों को मुप्त खाने की गारंटी नहीं दे सकी, ये 70 सालों में लोगों को महंगे इलाज से मुक्ति नहीं दिला पाए। उन्होंने विपक्षी एकजुटता की हो रही कोशिशों पर कहा कि इनके पुराने बयान देख लीजिए।ये एक सुर में देश के खिलाफ बयान दे रहे हैं।
उक्त अवसर पर डॉ0 अतुल कुमार, अमरेश सिंह बबलू,पुनीत शाही,सत्यप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न