
चिरैयाकोट/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र के हाफिजपुर पुलिया के पास से शनिवार को एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दिन में लगभग सवा एक बजे मुखबिर की सूचना पर, एस०आई० कमला प्रसाद पटेल ने अपने हमराहियों का० सुनील कुमार,निर्भय सिंह एवं रामप्रसाद के साथ हाफिजपुर पुलिया के पास घेराबंदी कर चोरी के आरोपी दिलीप विश्वकर्मा पुत्र स्व० जयप्रताप विश्वकर्मा निवासी इस्माइल नगर हालमुकाम रसूलपुर थाना चिरैयाकोट जनपद-मऊ को, गिरफ्तार कर लिया।जबकी वह कहीं भागने की फिराक में था। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से चोरी की एक जोड़ी चांदी की पायल तथा चार सौ रुपए नगद बरामद हुए। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ने ही मंगलवार को भोर में रामलीला समिति के अध्यक्ष रामजी पाण्डेय पुत्र स्व० रामनाथ पाण्डेय के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया गया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम