
आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा सिंधी भाषा के विकास के लिए समय-समय पर अनेकों प्रकार के कार्यक्रम विभिन्न विभिन्न शहरों में किया जाता है।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के निवर्तमान सदस्य व सुप्रसिद्ध एवं लोकप्रिय समाजसेवी हेमंत भोजवानी के अनुसार उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा सिंधी भाषा को कायम रखने के लिए, विभिन्न – विभिन्न प्रकार के प्रचार-प्रसार करती है। जिससे सिंधी भाषा लुप्त न हो जाए। अकादमी द्वारा पिछले 4 वर्षों में आगरा में बहुत सारे कार्यक्रम किये गए हैं।इसी कड़ी में 3 जुलाई 2023 को माथुर वैश्य महासभा भवन पर सिंधी छैज व सिंधी भगत का आयोजन किया जायेगा।
मनोज नोतनानी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला, वरिष्ठ समाजसेवी पूरन डाबर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद, वरिष्ठ समाजसेवी जीवतराम करीरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा शुभारंभ पीर डॉ शंकर नाथ योगी के कर कमलों द्वारा होगा। कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र वितरण किए जा रहे है। जिसकी मंच व्यवस्था प्रमुख जयप्रकाश धर्मानी होंगे। मंच संचालक प्रीति नागपाल होगी। कार्यक्रम के संयोजक हेमंत भोजवानी के अनुसार स्थानीय बहनों द्वारा विशेष प्रस्तुतियां पेश की जाएगी एवं अजमेर से भगत घनश्याम एंड ग्रुप के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के लिऐ प्रदीप वनवारी, लक्ष्मण भावनानी, हरीश टहल्यानी, सुंदर चेतवानी, मनोज नोतनानी, एडवोकेट लालचंद मोटवानी, नरेश लखवानी, हरीश लालवानी, घनश्याम मुलानी, अनूप भोजवानी, घनश्याम खयानी, प्रकाश मंघवानी, विनोद वनवारी,खेमचंद तेजानी, संजय नोतनानी, घनश्याम हेमलानी,दौलतराम आदि लगे हैं।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम