July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सन्दिग्ध हालत में नेपाली युवक का शव मिलने से, क्षेत्र में फैली सनसनी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुमेरपुर में एक युवक का शव सुबह मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शुक्रवार सुबह नृत्य क्रिया हेतु निकले लोगों ने रुपईडीहा-नानपारा राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 25 फिट की दूरी पर किसी अज्ञात व्यक्ति का शव एक खेत मे दिखाई पड़ने से, लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान नेपाल राष्ट्र के नेपालगंज निवासी राजन तिवारी (30) वर्ष की रूप में हुयी। मृतक राजन की बहन ग्राम पंचायत सुमेरपुर के मजरा ग्राम पराग पुरवा में रहती है। सूत्रों से ज्ञात हुआ कि दो दिन पूर्व मृतक अपनी बहन के यहां आया हुआ था। मौके पर पहुँचे बाबागंज पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने शव का पंचनामा भरकर परिवार को सूचना देने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।