
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय सिकिल सेल डिजीज उन्मूलन मिशन एवं राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न योजनाओं के डिजिटल शुभारम्भ कार्यक्रम के मद्देनज़र 01 जुलाई 2023 को विकास खण्ड मिहींपुरवा अन्तर्गत कुड़वा में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के भ्रमण कार्यक्रम के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम व एसपी ने सिंचाई कालोनी मोतीपुर मैदान स्थित हेलीपैड स्थल,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुड़वा तथा जन आरोग्य केन्द्र का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों को फुलप्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी,जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.के. सिंह,उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) संजय प्रसाद,पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा अजीत सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की