
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक सदस्य व कई बार अध्यक्ष रहे दादा भाई नौरोजी की 106वीं पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के तत्वावधान में जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी के प्रतिष्ठान पर ग्राम- पडरी पयागपुर में जिलाध्यक्ष विष्णु यादव के अध्यक्षता में प्रेरणा संकल्प सभा आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने ध्वजारोहण कराकर उपस्थित लोगों को सामूहिक रूप से प्रतिज्ञा दिलाई। तथा सभी लोगों ने दादा भाई नौरोजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व व ब्यक्तित्व पर चर्चा करके नमन् किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शामिल वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि दादा भाई नौरोजी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तीन बार अध्यक्ष रहकर सन् 1886में कलकत्ता, 1893में लाहौर व 1906में पुनः कलकत्ता कांग्रेस महाधिवेशनों की अध्यक्षता करके देश व समाज को नई ऊर्जा व गति प्रदान की थी। वे कांग्रेस के संस्थापक सदस्य के साथ साथ प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल इन्द्र कुमार यादव ने कहा की दादा भाई ने कहा था कि जीवन की ज्वाला में जलकर तुम्हारी देह और आत्मा कंचन बनकर निकलेगी, मगर आपका लक्ष्य पवित्र, और आत्मबल मजबूत होना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक बैजनाथ चौधरी ने कहा की दीर्घकाल में अगर आप रेशम के गद्दों पर सोते रहे हैं तो अब रुई के गद्दों पर सोने की आदत डालिए,तथा अपने मिशन की सफलता के लिए जलती बालू पर चलिएऔर जमजम की धारा में डुबकी लगाइए । पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष विष्णु यादव ने कहा नौरोजी ने कहा था कि तुम कब तक बुलबुल की तरह विलाप के स्वर निकालते रहोगे, कब तक बगीचों में रहते रहोगे
। अगर तुम अमरपक्षी की ओर देख लो तो वह सम्मानित होगा। ऊंचे पर्वत के शिखरों पर अपना नीड़ बनाओ, जिससे तुम जीवन संघर्ष के लिए तैयार हो सको। कार्यक्रम के अंत में देश व समाज की एकता और अखंडता के लिए सहभोज कराया गया। कार्यक्रम में दिलीप कुमार तिवारी, बबलू राव राजेन्द्र चौधरी सुभाष दूबे ,लक्ष्मण राव रफीक अहमद नसीम इदरीस, सलीम अहमद महेश राव रंगनाथ मिश्र अनिल सिंह सुरेश शुक्ल सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार ब्यक्त किए।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस