November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाईचारगी व सौहार्दपूर्ण मनाएं त्यौहार – मुसरफ खान

ईद पर कमजोर,असहाय, ग़रीब एवं जरुरतमंदो की ज्यादा से ज्यादा मदद करे

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
गले भले न मिलें, पर दिल मिले रहें और आप सब की मोहब्बतें बनी रहें। क्योंकि आगामी ईद व शिवरात्रि /कावड़ यात्रा आपसी त्यौहार भाइचारे, त्याग, समर्पण और इंसानियत का संदेश देते हैं। जिन्हें हर समाज के हर वर्ग के लोग बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं। यही भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परम्परा है। सुप्रशिद्ध एवं लोकप्रिय समाजसेवी मुसरफ खान ने ईद के मौक़े पर सभी देशवासियों को शुभकामनायें एवं बधाई देते हुये बताया कि ईद व आगामी शिवरात्रि /कावड़ यात्रा भाइचारे, त्याग, समर्पण, इंसानियत और सबको मिलजुलकर रहने और भलाई करने का संदेश देते हैं। इसलिए हमारी सभी से अपील हैं कि त्योहार को आपसी भाईचारा के साथ मनाएं और आगरा की एकता को बरकरार रखें, यही भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परम्परा है।हमारा मजहब हमे बताता है कि हमारी दौलत सिर्फ हमारी ही नही है अगर उसकी जरूरत हमारे भाइयों, बहनों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों एवं कमजोर ग़रीब, असहाय ज़रूरतमंदों को है, तो वो उनकी भी है। इसलिए मजहब ए इस्लाम मे जकात और फित्रा का हुक्म शरई मालदारों को दिया ताकि लोग गरीबों और कमजोर, असहाय, जरूरतमंदों का खास ख्याल रखे तथा ग़रीब, कमजोर,असहाय ज़रूरतमंदों में भी ईद की खुशियाँ बाँटनी चाहिए। बेहतर है कि गरीबों और जरूरतमंदों में खुशियां बांट कर सादगी से ईद मनाए। इस पावन पर्व में सभी लोग सब्र और सादगी के साथ ईद मनाये। अल्लाह आप को ईद के मुक्कदस मौके पर तमाम खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत क़बूल करें। कमजोर, असहाय और जरूरतमंद गरीबों को ईद की खुशियों में शामिल करना चाहिए। जिससे कमजोर,ग़रीब, असहाय और जरूरतमंद गरीब का परिवार भी ईद ख़ुशियों में हम सब के साथ शरीक़ हो सके। इसलिए त्यौहार पर आपसी सौहार्द और शांति बनाएं रखें। ईद के पर्व पर ऐसा कोई कार्य ना किया जाएं जिससे किसी की स्वतंत्रता को आघात ना किया जाएं।त्योहारों पर ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे दूसरे लोगों को परेशानी हो, क्योकि त्यौहार भाईचारे का प्रतिक हैं। इसलिए त्यौहार पर आपसी सौहार्द और शांति बनाये रखें, त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखें। हम सब में भाईचारे की भावना प्रगाढ़ में वृद्धि हो। शहर की फिजा किसी प्रकार से दूषित ना हो। इन सभी बातों का विशेष ध्यान हम सभी त्योहारों के दौरान रखें और आम जनमानस को संदेश दिया जाए कि त्योहारों के अवसर पर एक दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए संयम के साथ त्यौहार मनाए और जनपद में एक संदेश प्रसारित हो की त्योहारों के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके। मुख्यमंत्री के, शासन और प्रशासन की मंशा है कि शांति और सद्भाव के साथ बिना किसी भेदभाव के सभी लोग मिल जुलकर त्यौहार मनाएं ताकि शांति के माहौल में जनपद, प्रदेश और देश विकास के पथ पर अग्रसर रहें। आने वाले दिनों में ईद व शिवरात्रि /कावड़ यात्रा हैं। इसलिए त्यौहार पर आपसी सौहार्द और शांति बनाएं रखें। क्योंकि भारत त्योहारों का देश है, और हर त्यौहार हमें भाईचारा व एकता का संदेश देता है। इसलिए हर त्यौहार को सादगीं व भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। इसी विचार के साथ सभी देशवासियों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।