
राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)8 सितम्बर…
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ निवासी छट्ठु प्रजापति व सावित्री देवी के छोटे होनहार पुत्र अरुणेश कुमार प्रजापति ने नीट 2022 की परीक्षा में 720 अंको में 643 अंक पाकर आल इंडिया स्तर पर 6093 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अरुणेश ने हाईस्कूल नेशनल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल तमकुही से 87.5 प्रतिशत व बुद्ध इंटरमीडिएट कालेज कुशीनगर से 88.6 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। पिता ने बताया कि अरुणेश शुरु से ही डाक्टर बनने का सपना देखता था, जो इसके अथक परिश्रम से साकार हो हुआ। राजेश राय, मनीष राय, रजनीश राय, विवेक प्रजापति, सोनू प्रजापति, रामजी राय आदि ने बधाई दी है।
संवादाता कुशीनगर…
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम