संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l विद्युत विभाग की लापरवाही और जर्जर बिजली तार से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
जिले के पचपोखरी फीडर के अंर्तगत मलोरना गाव में महीनों से गिरे जर्जर विद्युत तार के न बदले जाने से ग्रामीण इस भीषण गर्मी में बिन बिजली के अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं और विभाग बिल पर बिल भेज रहा हैl
विद्युत विभाग की उपेक्षा और लापरवाही के त्रस्त ग्रामीण उपभोक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जे.ई. पर उपेक्षा और लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपाl