March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

9956 वीं रैंक प्राप्त कर नूरअफ्शा ने किया नाम रोशन

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)8 सितम्बर…

फाजिलनगर के समीप कुचिया मठिया गांव निवासी नुरूल हसन व सकीला खातून की होनहार पुत्री नूरअफ्शा नाज ने नीट 2022 की परीक्षा में दूसरे प्रयास में 720 अंको में 628 अंक प्राप्त कर आल इंडिया स्तर पर 9956 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नूरअफ्शा ने हाईस्कूल की पढ़ाई फाजिलनगर के सेंट जोसेफ्स स्कूल से 94.8 व इंटरमीडिएट की पढ़ाई पीएन कालेज फाजिलनगर से 94 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया था। वह राजस्थान के कोटा में तैयारी कर रही थी। नूरअफ्शा ने बताया कि बीएचयू से आईआईटी उत्तीर्ण कर चुके भाई साहिल से प्रेरणा मिली। शिक्षक सीओ जोश, चाचा जियाउल हक, अफसर अली, अकबर अली, एखलाख अहमद, जाकिर हुसैन, खुशहाल, डा. आकिब जावेद, सगीर आलम, मुस्तफा, मु. जलील अहमद, नूर हसन, अख्तर अली, सकील अहमद, मु. नसीम, शमीम अख्तर, मनोज तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, आमीर हुसैन आदि ने बधाई दी है।

संवादाता कुशीनगर…