
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
विकासखंड रतनपुरा के चकरा ग्राम पंचायत में अंबेडकर चौक से बाजार की ओर जाने वाला वाला रास्ता काफी दिनों से जलमग्न है, जिसके कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दुश्वारी का सामना करना पड़ रहा है।इस संबंध में ध्यान देने वाली बात यह है कि जलजमाव से सड़क टूट रही है ,वहीं पानी निकासी हेतु बनाए गए नाले गंदगी से पटे पड़े हैं। जिसके प्रति सफाई कर्मियों की बेपरवाही भी सरेआम है। स्थानीय लोगों की मानें तो बरसात से पूर्व भीषण गर्मी में यदि सड़कें जलमग्न रहेंगी तो बरसात में हालात क्या होंगे इसका महज अंदाजा लगाया जा सकता है।
पिछले वर्ष बरसात के मौसम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकरा के पास से गुजरने वाले ईदगाह रोड पर महीनों हुए जलजमाव की खबर छपने के बाद ग्राम प्रधान ने लोगों को आश्वासन दिया था कि, इस समस्या का समाधान जल्द ही कर लिया जाएगा। किंतु लगभग एक वर्ष बीतने के बाद भी समस्या का समाधान न होने से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है ।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस