July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

31 जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू ,ब्लॉक कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

उतरौला(बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।
एक से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के दृष्टिगत विकास खंड गैंडास बुजुर्ग के सभागार में ग्राम प्रधान, सचिव ग्राम पंचायत, सफाई कर्मियों तथा पंचायत सहायकों के साथ संवेदीकरण बैठक/ प्रशिक्षण खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बीडीओ ने पूरे माह चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किए जाने हेतु सभी को निर्देश दिए। सहायक विकास अधिकारी हनोमान प्रसाद ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। बीएमसी युनिसेफ राम शंकर यादव, बीसीपीएम त्रिलोकी नाथ, प्रधान संघ अध्यक्ष रुपेश सोनी, राजेश गुप्ता, इसरार अहमद गौर, जगतराम वर्मा, विजय कुमार, राम नरेश , प्रेम सागर यादव, राजकुमार गौतम, राधेश्याम यादव, शिव प्रकाश मिश्रा, शमीम अहमद , प्रभाकर मौर्या, अरुण कुमार पटेल ,अजय कुमार विमल, बसंत राम समेत अन्य मौजूद रहे।