Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहाप्रसाद वितरण समारोह

महाप्रसाद वितरण समारोह

भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं हनुमान।

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) हनुमान जी को भगवान शिव का रुद्र अवतार और कलयुग का साक्षात् देवता माना जाता है। संकटमोचन की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते है। उक्त बातें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता कनौजिया ने मंगलवार को नगर तिराहे पर महा प्रसाद वितरण कार्यक्रम में पूजा अर्चन करने के उपरांत कही।उन्होंने लोगों को अपने हाथो से प्रसाद भी वितरित किया। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि भक्तों के लिए अपने भगवान को याद करने और उनकी आराधना करने के लिए वैसे तो हर दिन ही समान होता है किंतु सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित किए गए हैं ।कहते हैं कि दिन विशेष पर उन भगवान का पूजन अर्चन करने पर विशेष फल प्राप्त होता है। राजीव द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि मंगलवार का दिन भगवान राम के परमभक्त और पवन पुत्र बजरंगबली का दिन माना जाता है।इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से मनोकामना पूर्ण होती है और उत्तम फल की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि बजरंगबली की जो भी भक्त मंगलवार को उपासना करता है तो उसके सारे कष्ट हनुमान हर लेते हैं।
इस अवसर विजय पांडेय, गुड्डू तिवारी, राम नारायण निगम, सृष्टि निगम, संजीव शुक्ला, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रदीप गौड़, भारतेंदु मणि त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments