
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) l जिले के थाना नगर कोतवाली के अंतर्गत नाजिरपुरा नई बस्ती मे दिन सोमवार को करीब 3 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता युवक का शव मिला।
मृतक की पहचान 22 वर्षीय सचिन पुत्र देव मणि प्रसाद निवासी थाना मधुबन जिला मऊ के रुप में हुई l बताते चलें पिछले 5 वर्ष से बहराइच डिपो में संविदा परिचालक कर्मी के पद पर तैनात था। जो रोडवेज डिपो के पास मोहल्ला नाजिरपुरा नई बस्ती निकट पीरु होटल के सामने गली में किराए के मकान में रहता था। उसके पिता ने बताया कि रिसिया में किसी लड़की के प्रकरण के सम्बन्ध में सोमवार को उसको सरेंडर करना थाl उसी विषय पर हम लोग लड़के को फोन कर रहे थे पर उसका फोन नही लग रहा था। काफी समय तक मिलाया गया पर फोन नही लगा l
माता-पिता बहराइच डिपो पर पहुंच कर उसके निवास का पता किया तो बताया गया कि मोहल्ला नाजिरपुरा नई बस्ती निकट पीरु होटल के सामने गली में किराए के मकान में रहता है। पिता ने बताया कि पता लगा कर जब हम लोग उसके निवास पर पहुंचे तो मेरा लड़का संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस की मौजूदगी में भेजा गया। पुलिस जांच में जुटी हत्या है या आत्महत्या जांच का विषय है ।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस