
अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गयाl
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य डाॅ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मादक द्रव्यो एवं नशीली दवाओं का सेवन मानवता के लिए अभिशाप है।
डॉ. त्रिपाठी द्वारा युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रकाश डाला एवं स्कूलों-कॉलेजों जहां पर बड़े कैम्पस हैl वहां पर निगरानी रखकर नशे की प्रवृति दूर करने के संबंध में बताया।
स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए डॉ. अमर नाथ पाण्डेय ने ग्राम व मुहल्ला स्तर पर विभिन्न समारोहों इत्यादि में नशे की प्रवृति को रोकने के संबंध में सुझाव दिए
इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाया गया कि वह न तो नशा करेगें और न ही किसी मित्र या परिजन को नशा करने देंगे।
विचार गोष्ठी में प्रमुख रुप से रितेश त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, संदीप कुमार पाण्डेय, दीपक सिंह, मनीष कुमार, डाॅ.अजय कुमार, सन्तोष गौड़ सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस