
भुखमरी के कगार पर गरीब
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र के अधिकतर ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। गरीबों का राशन बाजार में बेचा जा रहा है। राशन वितरण में सम्बन्धित अधिकारियों की मिली भगत से जमकर लूट मची है। कुछ ग्राम पंचायतें ऐसी है जहां के कोटेदार साल में केवल 8 महीना ही राशन बांटते हैं, बाकी 4 महीनों का राशन बाजार में ले जाकर बेच देते है।
ग्राम पंचायत रंजीतबोझा के कोटेदार द्वारा 3 महीनों से कार्ड धारकों को राशन नहीं दे रहा है। जिससे गांव के गरीब परिवार के लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है। कोटेदार द्वारा 3 महीना का राशन ना देने की शिकायत जब गांव के दयाराम यादव व शहजाद अली ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन की तो क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक विमल कुमार गुप्ता जांच के लिए रंजीतबोझा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने मीना, पप्पू, बुधाई लाल, रामदास, नान्हू, जाबिर व कमरु सहित लगभग 35 कार्ड धारकों के कार्ड की जांच की। जांच में शिकायत की पुष्टि गई।
पूर्ति निरीक्षक विमल कुमार गुप्ता ने जांच में कई खामियां मिलीं है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कोटेदार विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। रंजीतबोझा के अधिकतर ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक को यह भी बताया है कि गांव का कोटेदार ग्रामीणों से अंगूठा लगवा कर और उपभोताओं को दौड़ाता रहता है तथा उन्हें गल्ला नहीं देता है। सूत्र बताते हैं कि अभी भी 112 कुन्टल गल्ला अवशेष बचा है। परन्तु मौके पर कुछ भी गल्ला नहीं है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस