
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) 26 जून।केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आयोजित महासम्पर्क अभियान के अंतर्गत भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा एफ०पी०ओ० (कृषि उत्पादक संगठन) से सम्पर्क के क्रम में किसान मोर्चा पदाधिकारियो ने देवरिया नगर के इशारा भवन स्थित “इंद्रधनुष एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड” के संचालक और सदस्यों से सम्पर्क किया।कार्यक्रम में उपस्थित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ एफ०पी०ओ० के सचिव शरद चन्द्र श्रीवास्तव को केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका भेंट किया।इस दौरान किसान मोर्चाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान एफ०पी०ओ० का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है, साथ ही साथ किसानों को आर्थिक संकट से राहत दिलाना है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने किसानों को एफ०पी०ओ० के माध्यम से नए कृषि व्यवसाय को शुरू करने के लिये आर्थिक मदद देकर उनको सुदृढ करने का कार्य किया है।वही जब देश मे कांग्रेस की सरकार थी तो घोटाले में व्यस्त रहने की वजह से किसानों को भूल गयी,उनके साथ छल किया।लेकिन प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को मजबूत बना उनकी आय दूनी करने का काम कर रहे है।संस्था के सचिव शरदचन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि इंद्रधनुष एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड से जुड़कर 500 से अधिक किसान सरकार की योजनाओ का लाभ पा रहे है।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय, किसान मोर्चा जिला महामंत्री राजेश कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष भाजपा विजय श्रीवास्तव, जिला मंत्री नागेन्द्र सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष अनिल शाही,संतोष श्रीवास्तव, उमापति सिंह, हरिनारायण आदि उपस्थित रहे।भाजपाइयों ने घर-घर किया सम्पर्कभाजपा द्वारा चलाये जा रहे घर-घर सम्पर्क अभियान के तहत देवरिया नगर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष दीनानाथ पाण्डेय शक्तिकेन्द्र उमानगर के बूथों पर लोगों से सम्पर्क किया और मोदी सरकार की उपलब्धि का पत्रक दिया।इस दौरान संजय पाण्डेय,निशिरंजन तिवारी,प्रमोद शाही,वीरेंद्र सिंह,संतोष पाण्डेय,नित्यानंद पाण्डेय आदि रहे।भाजपा नेता रामदास मिश्रा और मण्डल अध्यक्ष बैकुंठपुर के नेतृत्व में रूपई व बैकुंठपुर में सरकार की उपलब्धियों को घर-घर गिनाया तो बैतालपुर के बेलही व विशुनपुरा में जिला मंत्री अरविन्द पाण्डेय बबुना के नेतृत्व में हर घर पहुच मोदी सरकार के 9 साल के कामों को भाजपाइयों ने गिनाया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम