वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
भटनी – औंड़िहार (117 किमी) दोहरीकरण परियोजना के क्रियान्वयन के क्रम में वाराणसी मंडल के औड़िहार- सादात (19किमी ) रेल खण्ड का नई विद्युतीकृत लाइन के साथ दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस लाइन ओपनिंग हेतु रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल मोहम्मद लतीफ खान, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण) एस सी श्रीवास्तव,मंडल रेल प्रबंधक(वाराणसी) रामाश्रय पाण्डेय , रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक समेत वाराणसी मंडल एवं RVNL के वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ 26 जून ,2023 को इस नव निर्मीत दोहरी लाइन का संरक्षा निरीक्षण करेंगे ।
ज्ञातव्य हो कि भटनी से औंड़िहार रेल खंड 117 किमी. के दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत 12 वृहद पुल तथा 108 छोटे पुलों सहित अन्य यात्री सुविधाओं का प्रावधान किया जा रहा है। जिससे भविष्य में बेहतर यात्री सुविधाओं के साथ द्रुतगामी ट्रेन परिचालन संभव हो सकेगा।
रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान अपने निरीक्षण के पश्चात इस विद्युतीकरण के साथ दोहरीकृत रेल खण्ड पर सादात से औड़िहार तक लगभग 19 किमी रेलखण्ड का अधिकतम गति से स्पीड ट्रायल भी करेंगे ।
अतः रेल प्रशासन की आम जनता से अपील है कि उक्त निरीक्षण एवं सादात से औड़िहार रेल खण्ड के स्पीड ट्रायल के दौरान नई विद्युतीकृत दोहरी रेल लाइन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें तथा रेल पथ पर न तो स्वयं जाएं और न ही अपने बच्चों एवं पशुओं को इस रेल पथ पर जाने दे।
ज्ञातव्य हो कि पहली बार नए ट्रैक पर ट्रेन चलेगी और नवनिर्मित ओवरहेड ट्रैक्शन पर हाई टेंशन विद्युत धारा प्रवाहित होगी, आम जनता को चेतावनी दी जाती है कि वे रेलवे ट्रैक एवं ओवरहेड ट्रैक्शन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया