Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअपर निदेशक डॉ माधुरी सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर मरीजो का...

अपर निदेशक डॉ माधुरी सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर मरीजो का किया इलाज

मोहम्मदाबाद/ मऊ( राष्ट्र की परम्परा)
लगातार कई दिनों से आसमान से बरस रही आग एवं लू के थपेड़ों से जहां लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है, वहीं स्वास्थ्य सुविधाएं काफी बेहतर हो इसको लेकर आजमगढ़ जनपद से आई अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ माधुरी सिंह ने सुबह गोहनाबाद अस्पताल पहुंचकर लगभग 3:30 घंटे तक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक स्वास्थ्य ने मरीजों को देने वाली दवाई गर्मी से निजात पाने के लिए औषधि, लू से बचने हेतु आशाओं द्वारा गांव में रह रहे लोगों को ओआरएस का घोल एवं दवाओं का वितरण की जानकारी ली। उसके बाद मरीजो का वार्ड, लेबर रूम, मरीजों के वार्ड में उपस्थित पंजिका, टेलीमेडिसिन विभाग, का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान साफ सफाई और बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए टेलीमेडिसिन विभाग में पहुंचकर रोगी पंजिका का अवलोकन कर, लगे हुए टेबल पर चादर गंदी होने पर सख्त निर्देश दिया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए एवं लू के प्रकोप से देखते हुए आप सभी लोग दूसरे को नींबू पानी तथा ओआरएस का घोल देने हेतु जागरूक करते रहे। निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित पाए गए इस मौके पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार चंद्रा, हरित सक्सेना, संजय यादव, सर्वेश सिंह, प्रिय बुध अविनाश सिंह, रंजू मौर्य समेत अस्पताल के चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मी व आशा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments