
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा पॉलिटेक्निक और फार्मेसी की सेमेस्टर परीक्षाओं के तैयारियों के संदर्भ में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जरूरी सुविधाओं की जाँच करने का निर्देश दिया। बैठक में राजकीय इंटर कॉलेज की ओर से प्रिंटर न होने की समस्या से अवगत कराये जाने पर जिलाधिकारी ने पॉलिटेक्निक धनेवा-धनेई और पुरैना के प्राचार्यों को संबंधित कॉलेजों को प्रिंटर सहित परीक्षा के लिए आवश्यक सामग्रियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जरूरी पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए पुलिस अधीक्षक महराजगंज को उनकी ओर से पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस बल में महिला आरक्षियों को भी भेजने के लिए कहा। जनपद में कुल 05 पॉलिटेक्निक कॉलेजों तीन निजी व दो राजकीय और दो फार्मेसी कॉलेजों की परीक्षा 28 जून से 20 जुलाई के मध्य सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं विद्यार्थियों के परिश्रम और योग्यता के मूल्यांकन का माध्यम हैं। इसलिए इसमें निष्पक्षता व शुचिता आवश्यक है।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय, सीओ सदर अजय सिंह चौहान, प्रभारी प्राचार्य महामाया पॉलिटेक्निक धनेवा-धनेई रामप्रकाश मौर्य और प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक पुरैना संदीप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस