
मोहम्मदाबाद/ मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
लगातार कई दिनों से आसमान से बरस रही आग एवं उमस के कारण एवं गत दिनों रात्रि में आई आंधी तथा बारिश के चलते, बस स्टैंड निकट उप डाकघर कार्यालय में लगा हुआ टावर के ध्वस्त हो जाने के कारण 4 दिनों से डाकघर बस स्टैंड का कार्य प्रभावित है, जिसके चलते खाताधारक एवं अन्य डाक घर में काम कराने वाले लोगों को बैरंग वापस अपने घर को जाना पड़ रहा है। वही डाकघर के एजेंटों का यह कहना है कि कर्मचारियों की कमी भी है, दूसरी तरफ विद्युत व्यवस्था पूरी तरह फेल है जरनेटर भी नहीं है एवं लाइट ना रहने के कारण इनवर्टर भी बंद पड़े हुए हैं जिसके चलते लगातार चार दिनों से डाकघर में जमा करने व निकासी एवं रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को इस उमस भरी गर्मी में वापस अपने घर को जाना पड़ रहा है इस बाबत पूछे जाने पर एस एस पी ओ आजमगढ़ अखिलेश वर्मा ने बताया कि हमने संबंधित इंजीनियर को भेज दिया है और जल्दी ही इसे सही करा दिया जाएगा, इसके अलावा डाकघर में तैनात प्रभारी डाक पाल अमित कुमार श्रीवास्तव को बता दिया गया है कि खाताधारकों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए आप पूरी तरह समर्पित रहे। शुक्रवार को डाकपाल श्रीवास्तव ने कहा कि यहां सरवर फेल है तथा टावर भी ध्वस्त है जिसके लिए हम करहा पोस्ट ऑफिस जाकर यह के कार्यों को कर रहे हैं। हमारा यह उद्देश्य है कि खाताधारकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न