
पूरे दिन लड़की वाले बारात का करते रहे इंतजार
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जिले के नानपारा इलाके में दहेज को लेकर एक ऐसा शर्मसार कर देने वाला वाक्या सामने आया है जहां दहेज में लड़की वालों की तरफ से आरोप है की बुलेट मोटर साइकिल की डिमांड ना पूरी होने से लड़के वाले लड़की वालों के घर बारात ही लेकर नही पहुंचे । लड़की वाले पूरा दिन बारात की राह देखते रह गये, थक हार कर मायूस लड़की के घर वालों ने नजदीकी थाने में तहरीर दिया। वहीं हाथों में मेहंदी सजाय दुल्हन का जोड़ा पहने लड़की का रो रोकर बुरा हाल है वह सदमे की वजह से बार बार बेहोश हो जाती है। बताया जाता है कि नानपारा इलाके के अशरफ़ा बंजरिया निवासी नियामत अली ने अपनी बेटी की शादी श्रावस्ती निवासी इस्माईल से तय की थी। लड़की के घर 20 जून दिन के 11 बजे बारात पहुंचनी थी सुबह से ही नियामत के तमाम रिश्तेदार घर पहुंचना शुरू हो गये थे मेहमानों के इस्तेकबाल के लिये पिण्डाल सजाया गया था डेगे चढ़ी हुई थी जिसमे उम्दा और लजीज किस्म का खाना तैयार हो रहा था शानदार नाश्ते का इन्तिजाम था दरवाजे पर मेहमानों के साथ ही गांव के लोगों का जमावड़ा था। हर तरफ चहलपहल नजर आ रही थी और लोग में खुशियों का माहौल था घर मे औरते और लड़कियां दुल्हन के साथ जाने वाले दहेज़ को सजाने में जुटी थीं साथ ही दरवाजे पर आय घरातियों की खातिर दारी चल रही थी सभी बारात का इन्तिजार कर रहे थे जब काफी वक्त बीत गया तो लोगों को फिक्र हुई और शाम तक बारात ना पहुंचने पर फोन से राब्ता कर जब लड़की के घर वालों ने लड़के के घर वालों से अब तक बारात न पहुंचने की वजह मालूम की तो लड़के ने कहा कि जब तक बुलेट मोटर साइकिल नही देंगें बारात नही आयगी यह सुन्ना था कि वहां कोहराम बरपा हो गया लड़की के घर वालों का कहना है कि लड़की के बाप ने काफी मिन्नतें खुशामद की मगर लड़के वाले टस से मस नही हुवे घर आय रिश्तेदारों ने भी मामले की नजाकत देख हालात को संभालने की कोशिश की मगर वह भी नाकाम रहे।लड़के वालों की जिद देख लड़की के घर वाले लड़के के गांव पहुंचे और काफी समझाने बुझाने की कोशिश की इज़्ज़त का वास्ता दिया मगर वह दहेज़ में बगैर बुलेट के बारात लाने को राजी ना हुवे।थक हार कर लड़की के पिता ने थाने पर तहरीर देते हुवे मामला दर्ज कर कारवाई की मांग की है।
बारात के इन्तिजार में दुल्हन बनी बैठी लड़की को जब घर मे अचानक बढ़ी हलचल के बाद किसी से बारात के ना आने की वजह मालूम हुई उस पर तो जैसे बिजली गिर गई हो वह रोते रोते बेहोश हो गई कुछ देर बाद जब उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ उसने बताया कि उसकी मंगनी एक साल पहले हुई थी अभी एक महीना पहले बारात आने की तारीख तय हुई थी मगर वह दहेज में बुलेट मांग रहें हैं जबकि मेरे अब्बा ने दहेज का काफी समान बेड सोफा बर्तन कपड़े सब का इन्तिजाम किया था। अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने बताया कि पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आया है एक बच्ची की बारात श्रावस्ती से आने वाली थी किसी वजह से वह लोग बारात नही लाय और लड़की के घर वालों की सारी तैयारी धरी रह गई लड़की के पिता ने थाने पर तहरीर दी है जांच के बाद पुलिस जो भी कानूनी करवाई होगी वह करेगी।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस