July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रधानों की मांगों को एक सप्ताह में पूर्ण कराने के आश्वासन पर धरना स्थगित

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
खंड विकास अधिकारी के स्थानांतरण को लेकर चल रहा प्रधान संघ का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को उप जिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ द्वारा स्थगित कराया गया।
आपको बताते चले कि बरहज ब्लाक परिसर में खण्ड विकास अधिकारी के विरुद्ध बुधवार से ग्राम प्रधान अध्यक्ष बरहज राजेश यादव के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों व मनरेगा मजदूरों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था,जिसको देखते हुये, शुक्रवार को उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ व थाना प्रभारी कपिलदेव चौधरी धरना स्थल पर पहुँचे, जहाँ जिला प्रधान संघ अध्यक्ष अशोक मिश्रा व प्रधान संघ बरहज राजेश यादव के द्वारा ग्राम प्रधानों तथा मनरेगा मजदूरों के साथ 6 सूत्रीय मांगों पर पत्रक उपजिलाधिकारी को सौंपा।जबकि उपजिलाधिकारी द्वारा उनकी मांगों को एक सप्ताह में पूर्ण कराने के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन स्थगित कराया गया।
यह धरना प्रदर्शन बरहज ब्लॉक प्रधान संघ ने खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा प्रधानों से किये जारहे अभद्र व्यवहार, धन उगायी और भ्रष्टाचार व स्थानांतरण को लेकर किया जा रहा था।जो शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया।
इस दौरान राजेश यादव ,राधेश्याम गौड़, रामनाथ यादव, ओम प्रकाश यादव ,राजेंद्र यादव, संजय यादव ,शंकर प्रसाद ,सतीश यादव ,इंद्रजीत ,चंद्रभान यादव ,विनोद कुमार, राजेश कुमार ,मनोज कुमार दिग्विजय गामा यादव, आदित्य ,विरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।