
महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जिला अस्पताल में नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आईसीयू, ओ.टी. आदि को भी देखा। ट्रॉमा सेंटर में आने वाले मरीजों को भर्ती करने और इलाज हेतु व्यवस्थित इंतेजाम का निर्देश दिया। मरीजों को आगंतुक हाल में रखने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सीएमएस को निर्देश दिया कि ट्रॉमा सेंटर में जो भी मरीज आते हैं, उनके लिए निर्धारित ट्राईएज कक्ष को बड़ा करने और इसके लिए जरूरी परिवर्तन को संबंधित कार्यदायी संस्था के माध्यम से सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि ट्रॉमा सेंटर की शुरुआत मरीजों के बेहतर इलाज के लिए हुआ है और अस्पताल प्रशासन इसको सुनिश्चित करे। उन्होंने मरीजों के देख-रेख के लिए पर्याप्त स्टाफ लगाने के लिए कहा अस्पताल में मरीजों को इधर-उधर न लिटाया जाए और न ही उन्हें भटकना पड़े इसको सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जाँच कर आख्या प्रस्तुत करने हेतु डीएसटीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, एक्सईएन जल निगम आसिफ हुसैन और ए.ई. पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान सीएमएस ए. के. भार्गव सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।
More Stories
देवरिया पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग’ अभियान, आमजन से सीधा संवाद और सुरक्षा का भरोसा
बैंक, एटीएम व पेट्रोल पंपों की हुई सघन चेकिंगदेवरिया पुलिस का सुरक्षा अभियान, जनता में भरोसा मजबूत करने की पहल
देवरिया पुलिस का मिशन शक्ति अभियान जारी, महिला सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूकता कार्यक्रम