
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय के निर्देश एवं जिला आयुक्त/ भारत स्काउट एण्ड गाइड पूर्वोतर रेलवे जिला संघ वाराणसी एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(सामाडि) अनुभव पाठक के मार्गदर्शन में – प्रचंड गर्मी को देखते हुए भटनी रेलवे स्टेशन पर प्यासे यात्रियों की प्यास बुझाने ले लिए, स्काउट एवं गाइड सदस्यों द्वारा जल-सेवा शिविर लगाया गया ।इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ वाराणसी की – भटनी शाखा के जयप्रकाश नारायण स्काउट एवं गाइड ग्रुप द्वारा, गुरुवार को ग्रीष्मकालीन जल-सेवा शिविर का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें रेल यात्रियों को ठंडे जल की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी तथा यथा संभव रेल यात्रियों की प्लेटफॉर्म पर सहायता भी की गयी।
भारत स्काउट-गाइड जिला संघ के सदस्यों ने जिला आयुक्त स्काउट एण्ड गाइड्स एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W)अनुभव पाठक के निर्देशन में भीषण गर्मी से तपते हुए रेल यात्रियों के सेवार्थ, भटनी स्टेशन पर निःशुल्क प्याऊ कार्यक्रम चलाकर जल सेवा की और प्यासे यात्रियों की प्यास बुझाई। भटनी रेलवे स्टेशन पर स्कॉउट एण्ड गाइड्स के सदस्यों द्वारा 22 जून,2023 को सुबह से ही श्रमदान कर भटनी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में भीषण गर्मी में सफर कर रहे यात्रियों को उनके कोच में एवं कोच को खिड़कियों पर पहुँच कर घड़े और बाल्टियों की मदद से पानी पिलाया साथ ही यात्रियों की बोतलों में पानी भी भरा।
प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम है की थीम के साथ स्कॉउट के सदस्यों ने भटनी जं रेलवे स्टेशन से जाने वाली ट्रेनों के चालू डिब्बे से लेकर रिजर्वेशन तक के डिब्बे में यात्रियों को स्काउट-गाइड की ओर से पानी पिलाया गया। भीषण गर्मी में यात्रियों ने ठंडा पानी पीकर राहत महसूस की। जनरल कोचों में भीड़ में फँसे यात्री स्कॉउट बच्चों के पानी लेकर पहुंचने पर बहुत प्रसन्न हुए उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने एक-एक करके बच्चों से पानी लेकर अपनी प्यास बुझाई। इस नेक कार्य से एक तरफ जहां भटनी रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों ने राहत मह्सूस की तो वहीं बच्चे यात्रियों की प्यास बुझाकर बेहद खुश थे।
यात्रियों ने स्कॉउट बच्चों के जल सेवा के लिए रेलवे प्रशासन एवं स्काउट्स- गाइड्स से जुड़े सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया । इस कार्यक्रम का नेतृत्व स्कॉट मास्टर विनोद कुमार कनौजिया,रोवर लीडर सिद्धेश्वर खरवार, रंजन कुमार ,उप मुख्य टिकट निरीक्षक सुजीत कुमार एवं नविन शर्मा,विजय कुमार,आरिफ अंसारी,अनीस यादव,सोनू यादव,आदर्श सिंह द्वारा किया गया। जल सेवा शिविर में स्काउट मंजीत कुमार गुप्ता,धीरज कनौजिया,दीपांशु श्रीवास्तव आदि ने अपना सराहनीय सहयोग प्रदान किया ।
उल्लेखनीय है की पूर्वोत्तर रेलवे जिला संघ भारत स्काउट्स व गाइड्स के सहयोग से वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर शिविर लगाकर जल सेवा का यह कार्यक्रम अगले 15 दिनों तक चलाया जाएगा।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस