
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला कार्यक्रम अधिकारी एस0के0 राय ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर के निर्देशानुसार बाल विकास विभाग के अन्तर्गत, लाभार्थियों को वितरण की जाने वाली समाग्रियों का वितरण 23 जून, एवं 24 जून, को जनपद के पड़रौना, फाजिलनगर, कप्तानगंज, तमकुही, कसया, विशुनपुरा, नेबुआ नौरंगिया, सेवरही, मोतीचक, दुदही, हाटा, रामकोला एवं शहर पड़रौना के परियोजनाओं के समस्त आगंनबाडी केन्दों से किया जायेगा। दिनांक 24 जून, 2023 को अपरिहार्य परिस्थिति या किसी केन्द्र के अतिरिक्त प्रभार दूसरे ऑगनबाड़ी कार्यकत्री के पास होने की स्थिति में ही किया जायेगा। अन्यथा समस्त केन्द्र का वितरण 23 जून, 2023 को किया जायेगा।
उन्होंने उपायुक्त स्वतः रोजगार एवं जिला पंचायत राज अधिकारी से अपेक्षा किया है कि विभागीय व्हाट्स ऐप ग्रुप से इस सूचना को प्रसारित करते हुए स्वय सहायता समूह तथा ग्राम प्रधान को निर्देशित करें कि वितरण स्थल पर उपस्थित होकर वितरण कार्य पारदर्शिता पूर्ण ढंग से करने का कष्ट करें।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस