July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धरना प्रदर्शन खण्ड विकास अधिकारी के स्थानान्तरण तक जारी रहेगा-प्रधान संघ

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार को प्रधान संघ ने बरहज ब्लाक परिसर में खण्ड विकास अधिकारी के स्थानांतरण को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया, यह प्रदर्शन खण्ड विकास अधिकारी के स्थानांतरण तक जारी रहेगा।
आपको बताते चलें कि खण्ड विकास अधिकारी चंद्र भूषण यादव के द्वारा ग्राम प्रधानों के साथ अमर्यादित आचरण व अभद्र व्यवहार का प्रयोग करने को लेकर बुधवार को बरहज ब्लाक परिसर में ग्राम प्रधानों का उनके निलंबन व स्थानांतरण को लेकर धरना प्रदर्शन जारी हुआ। इस दौरान प्रधान संघ जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा ग्राम प्रधानों के साथ भ्रष्ट आचरण, रिकार्ड रिश्वतखोरी व धनउगाही को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जो उनके स्थानांतरण तक जारी रहेगा। अगर ग्राम प्रधानों की मांगों का जल्द निस्तारण नही किया गया तो प्रधान अपने पद व दायित्वों से उतपीड़ित होकर त्यागपत्र देने पर बाध्य होंगे।
जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को दे दिया गया है।इस दौरान जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा,राजेश यादव, राजेन्द्र यादव, मनोज कुमार,राजेश कुमार, गामा, भानमती देवी,पूनम देवी, चंद्रभान यादव, कमलेश यादव, इंद्रजीत कुमार, जयप्रकाश पाल,दुर्गेश यादव, छोटेलाल प्रसाद,ओमप्रकाश यादव, प्रेमा यादव, सहित अनेको ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।